मध्यप्रदेश के रीवा में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत वीरखाम गांव की है। जहां दो बच्चियां तालाब में डूब गईं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उर्मिला यादव (12) और रेखा यादव (14) तालाब में नहा रही थीं। इसी दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। एसडीओपी उमेश प्रजापति के मुताबिक मंगलवार रात डायल 100 को बच्चियों के डूबने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को तालाब से बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा है। जहां बुधवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।
गांव में छाया मातम
तालाब में एक साथ दो बच्चियों के डूबने से मौत के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि गर्मी के इन दिनों में पानी का संकट हर जगह देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग आसपास के नदी-तालाबों में नहाने के लिए जाते हैं। अक्सर छोटे-छोटे बच्चे घर में बिना जानकारी दिए ही नदी-तालाब में नहाने के लिए चले जाते हैं। और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसलिए जरूरी है कि परिजन बच्चों पर नज़र रखें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।