Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पति के दो दोस्तों ने महिला को बंधक बनाकर किया गलत काम

rewa gangrape news

rewa gangrape news

Two friends of the husband held the woman hostage and did wrong to her: रीवा जिले में एक महिला ने पति के दो दोस्तों पर बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक उसके पति को शराब की लत है। 24 मई की रात को उसके पति के दोस्त रज्जन पटेल और रामशंकर घर आए।

आंगन में बैठकर उन्होंने शराब पीनी शुरू की और पति को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों ने उसे अकेला पाकर बंधक बना लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। और दोनों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और कहा कि जो हो गया सो हो गया, अब जिंदा रहना है तो चुप रहो। डर के कारण मैं सहम गई और अगली सुबह 25 मई को ही सगरा थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसे लौटा दिया। बाद में वह दोबारा 2 जून को भी थाने गई, लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की गई। आखिर में थक-हारकर उसने 3 जून को एसपी ऑफिस में आवेदन दिया।

Exit mobile version