Two friends drowned in borewell pit in Satna: सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में एक पुराने बोरवेल के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो सहेलियों, सोमवती 16 वर्ष और 12 साल की दुर्गा की मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर 3 बजे हुआ।
एक बच्ची का शव शाम 5 बजे निकाला गया, जबकि दूसरी का शव 20 फीट गहरे गड्ढे से देर रात करीब एक बजे एसडीईआरएफ ने निकाला। करही निवासी चक्कू अहिरवार के मुताबिक वह पत्नी के साथ खेत में धान का रोपा लगाने गया था। उनकी बेटी सोमवती और उसकी सहेली दुर्गा भी साथ थीं। दोनों खेलते-खेलते पास के खेत में पहुंचीं और गड्ढे में डूब गईं। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश से भरे गड्ढे में बंद बोरवेल खुल गया था। एक बच्ची डूबने लगी तो दूसरी उसे बचाने गई, लेकिन दोनों की जान चली गई। नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कीचड़ भरे साढ़े 3 किलोमीटर कच्चे रास्ते के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई। जेसीबी से मिट्टी हटाकर शव निकाले गए। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागौद अस्पताल भेजा गया। एसडीएम ने बताया कि बोरवेल की केसिंग हटाने की लापरवाही से हादसा हुआ। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।