Site icon SHABD SANCHI

सतना में डुप्लीकेट मोबाइल बेचने वाले ठग गिरफ्तार, जानिए कैसे मजबूरी बता कर दिया झांसा

Two fraudsters arrested for selling duplicate mobile phones in Satna

Two fraudsters arrested for selling duplicate mobile phones in Satna

Two fraudsters arrested for selling duplicate mobile phones in Satna: सतना जिले की कोलगवां पुलिस ने डुप्लीकेट मोबाइल बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मध्य प्रदेश के खंडवा निवासी देवा यादव और महाराष्ट्र निवासी रोशन जाधव शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : रीवा में महिला की जघन्य हत्या का खुलासा, आरोपी देवर गिरफ्तार, जानिए वारदात की वजह

पुलिस ने उनके पास से दो बाइक, एक डुप्लीकेट मोबाइल और 5 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर को रामसुंदर तिवारी मोबाइल खरीदने गए थे। इस दौरान दो युवक अलग-अलग बाइक पर आए और पैसों की जरूरत का हवाला देकर 5 हजार रुपये में ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल बेचने का प्रस्ताव दिया। रामसुंदर ने फोन खरीद लिया, लेकिन बाद में जांच करने पर फोन डुप्लीकेट निकला।

पीड़ित ने तुरंत कोलगवां पुलिस को सूचना दी और खुद भी ठगों की तलाश में जुट गए। कुछ घंटों की मेहनत के बाद पुलिस ने बिरला रोड पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में देवा यादव और रोशन जाधव ने अपना अपराध कबूल कर लिया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और शनिवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या ये आरोपी अन्य ठगी की घटनाओं में भी शामिल हैं।

Exit mobile version