Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सर्पदंश से दो की मौत, अंधविश्वास में जिंदा होने की उम्मीद में घंटों रुका रहा पोस्टमार्टम

Two died due to snakebite in Rewa

Two died due to snakebite in Rewa

Two died due to snakebite in Rewa: रीवा में बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने के बीच संजय गांधी अस्पताल में रविवार को सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। एक मामले में अंधविश्वास के चलते मृत महिला के परिजन जिंदा होने की उम्मीद में घंटों पोस्टमार्टम रोककर बैठे रहे। सीधी के गोपालनगर निवासी सोनू वर्मा को शनिवार रात सोते समय सांप ने काट लिया।

उन्हें संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां रविवार सुबह 9 बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन अंधविश्वास में पड़कर रायपुर कर्चुलियान से दवा लाए, और यह दावा करते हुए कि खिलाया कि इसका सेवन कराने से एक घंटे में वह जिंदा हो जाएगी। इस उम्मीद में वे घंटों बैठे रहे, जिससे पोस्टमार्टम में देरी हुई। परिजन बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन चिकित्सकों और पुलिस की समझाइश के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसी तरह, सेमरिया थाना क्षेत्र के पटना निवासी गंगा प्रसाद साहू की भी सर्पदंश से मौत हो गई।

Exit mobile version