एमपी वेदर। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते 2 दिन और मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर रहेगा। मौसम विभाग से आ रही जानकारी के तहत 19 नवंबर से तापमान में फिर इजाफा होगा और ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 23 जिलों में कोल्डवेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। खास करके राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में तीव्र शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है। वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तर-पूर्वी और उत्तरी बना हुआ है जिसके चलते हिल स्टेशन पचमढ़ी और ग्वालियर के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, सतना, शहडोल, जबलपुर, मैहर में तीव्र शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
- इसी तरह बैतूल, धार, देवास, शिवपुरी, रीवा, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में शीतलहर एवं छिंदवाड़ा व बालाघाट जिलों में शीतल दिन की स्थित बन रही है।
कब होती है शीतलहर
शीत लहर, जिसे कभी-कभी कोल्ड स्नैप या डीप फ़्रीज़ भी कहा जाता है, एक मौसमी घटना है जिसमें हवा ठंडी हो जाती है, या एक बड़े क्षेत्र में अत्यधिक ठंडी हवा का आक्रमण होता है। यह किसी क्षेत्र के औसत तापमान से काफ़ी नीचे औसत तापमान में गिरावट के रूप में चिह्नित होती है। आईएमडी अधिकारी के अनुसार मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से कम हो या फिर सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो। यह स्थिति दो दिन तक रहने पर शीतलहर की घोषणा की जाती है।
