रीवा में मवेशियों को खेत में घुसने से रोकने के लिए लगाए गए करंट में फंसकर दो गायों की मौत हो गई। [add] घटना से ग्रामीणों में खेत मालिक के खिलाफ आक्रोष व्याप्त है। आरोप है कि खेत मालिक द्वारा बीते एक साल से कटीले कारों में करंट लगाया जा रहा है, जिससे दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है।
मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरास का है, जहां चौरसिया ढाबे के समीप स्थित एक खेत में लगाए गए करंट में फंसकर दो गायों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है। उनका मानना है कि जिस तरह से खेत में करंट फैलाकर रखा जाता है उससे किसी भी दिन गांव का ही कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ सकता है।