MP: कांग्रेस कार्यालय में मंत्री का गुलाब-जामुन खाना पार्टी को नहीं आया पसंद, दो नेताओं को किया सस्पेंड

indore -

Politics of Gulab Jamun in Indore: दरअसल मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में 51 लाख पौधे रोपने का आव्हान किया था. शहर भर के अलावा उन्होंने कांग्रेस नेताओं को भी न्योता दिया था. न्योता देने के लिए वे खुद कांग्रेस के गाँधी भवन गए थे. यहां कांग्रेस नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।

इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को आलाकमान ने निलंबित कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों पार्टी अध्यक्षों को एक साथ निलंबित किया गया है. इनकी गलती यह थी कि इन्होंने साथ मिलकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत कांग्रेस के गांधी भवन में किया था.

दरअसल मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में 51 लाख पौधे रोपने का आव्हान किया था. शहर भर के अलावा उन्होंने कांग्रेस नेताओं को भी न्योता दिया था. न्योता देने के लिए वे खुद कांग्रेस के गाँधी भवन गए थे. यहां कांग्रेस नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। जिससे पार्टी आलाकमान नाराज हो गया. बड़े नेताओं का कहना है कि दोनों नेताओं ने स्वागत की परंपरा तोड़ दी है.

इसके खिलाफ कांग्रेस के है एक खेमे ने मोर्चा खोल दिया और इसे पार्टी की परंपरा के खिलाफ बताया है. इसके बाद पार्टी हरकत में आई और दोनों नेताओं को सस्पेंड कर दिया। साथ ही सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है. हालांकि जवाब की समय पूरा हो चुका है लेकिन दोनों नेताओं ने इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

गुलाब जामुन खिलाना पड़ा महंगा

इंदौर शहर में 14 जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें शामिल होने का न्योता देने के लिए 12 जुलाई को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. यहां कांग्रेस नेताओं ने मंत्री का स्वागत किया साथ ही गुलाब जामुन खिलाए थे. स्वागत का मामला वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत कर दी और इसे परंपरा के खिलाफ बताया। यह भी कहा गया कि जिसने 1 महीने पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कि नाम वापसी कराकर पार्टी छुड़वाई, उस शख्स का स्वागत क्यों हुआ? इसके बाद पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना। दोनों अध्यक्षों को नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया।

पीसीसी चीफ के निर्देश पर हुआ स्वागत: शहर अध्यक्ष

स्वागत से जुड़े मामले को लेकर जब शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय का स्वागत करने के लिए फ़ोन पर उन्हें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ही कहा था. बाद में जब मामला बढ़ा तो पटवारी ने किनारा कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *