Two children died due to drowning in a mine: रीवा जिले के डबौरा थाना क्षेत्र के घूमन गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसे ने उत्सव की खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में खदान के पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान शिव अवतार पाल (10 वर्ष, पिता कमलेश पाल) और सुनील पाल (12 वर्ष, पिता देशराज पाल) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें : Rewa में जोखिम से भरा यात्रियों का सफर, बिछिया नदी के रपटे पर तीन फुट से अधिक गहरी खाई
घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है, जब ग्रामीणों ने खदान के पानी में दोनों बच्चों के शव उतरते हुए देखा और उन्हें बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन खराब सड़कों और रास्ते की कमी के कारण न तो पुलिस और न ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर समय से पहुंच सकीं।
बताया गया कि रक्षाबंधन के दिन दोपहर में दोनों बच्चे खदान के पानी में नहाने गए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। देर रात उनके शव पानी में तैरते मिले।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डबौरा अस्पताल भेजा गया है।
डबौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि ग्रामीणों ने रात 8 बजे बच्चों के शव खदान के गड्ढे से निकाले थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।