कातरखेड़ा। नर्मदा नदी के गहराई में दो सगे भाई समा गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो भाई अपने दादी की अस्थिा विसर्जन करने के लिए कातरखेड़ा स्थित नर्मदा के तट पर पहुचे थें। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय आकाश एवं उसका बड़ा भाई 19 वर्षीय हिमेश पिता मुकेश के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनो भाई अलीजपुर में पढ़ाई करते थें और वे अपनी दादी वाकली बाई के अस्थि विसर्जन में शामिल होने के लिए नर्मदा के तट पर गए हुए थें।
छोटे भाई को बचाने कूद गया बड़ा भाई
जानकारी के तहत नर्मदा तट पर बुधवार की सुबह अस्थि विसर्जन एवं मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच 13 वर्षीय हिमेश नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतर गया। पानी का बहाव तेज था और वह नदी के गहराई में डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख उसे बचाने के लिए बड़ा भाई हिमेश भी नर्मदा में कूद गया और दोनों भाई पानी में डूब गए।
बुझ गए घर के चिराग
दादी के अस्थि विसर्जन करने गए दो भाईयों की नर्मदा नदी में जल समाधि हो जाने से घर के चिराग बुझ गए। बताया जाता है कि नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बांधों के पानी नर्मदा में पहुचने के कारण नदी का बहाव तेज हो गया और दोनों भाई नदी के इस बहाव में आ जाने के कारण पानी में डूब गए, हांलाकि जिस समय दोनों भाई गहरे पानी में डूब रहे थें यह देखकर उनके दादा कालू सिंह ने दोनों को बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनो भाईयों की मौत हो गई। वही मौजूद परिजनों ने शवों को बाहर निकाला।