Two brothers riding a bike died due to collision with a truck in Satna: सतना जिले में सतना-पन्ना हाईवे पर बरेठिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राम नरेश दाहिया और ब्रजेश दाहिया के रूप में हुई है। दोनों पन्ना जिले के जिगदहा के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि राम नरेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ब्रजेश ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि, दोनों रिश्ते के भाई हैं और रविवार को किसी काम से सतना आए थे। देर रात दोनों वापस गांव लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। नागौद थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।