मऊगंज में अष्टभुजा माता के दर्शन कर लौट रहे दो भाइयों की हादसे में गई जान

Two brothers returning after visiting Ashtabhuja Mata in Mauganj died in an accident

Two brothers returning after visiting Ashtabhuja Mata in Mauganj died in an accident: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अष्टभुजा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे रिश्ते के दो भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर सड़क हादसे की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में परिजन विजय कुमार साकेत ने बताया कि ग्राम जुड़मनिया थाना लौर निवासी शुक्रमणि साकेत और दिनेश साकेत बाइक से अष्टभुजा माता मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को नईगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *