Site icon SHABD SANCHI

बदायूं में साजिद और जावेद ने दो मासूमों की गला रेतकर की हत्या!

Badayun Murder Case-

Badayun Murder Case-

बच्चों की मां संगीता ने बताया कि ‘साजिद और जावेद बाइक से मेरे घर आए थे. जावेद बाइक लेकर बाहर खड़ा था. साजिद घर के अंदर आया. कहा कि भाभी मेरी पत्नी की डिलीवरी होनी है. वह अस्पताल में भर्ती है. मुझे 5000 रुपए दे दीजिए। मैंने साजिद को पैसे दिए. इसके बाद मैंने उससे कहा चाय पी लो. मैं चाय बनाने चली गई. साजिद ने मुझसे कहा कि मुझे घबराहट हो रही है. मैं थोड़ा छत पर टहल लेता हूं.

Bdayun Hatyakand: बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार 20 मार्च की शाम 2 सगे भाईयों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतकों की उम्र 14 और 6 साल थी. वारदात से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया। बाइक और दुकान में तोड़फोड़ की. मंडी समिति पुलिस ने 3 घंटे बाद रात को एक्शन लेते हुए एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. दोनों आरोपी भी भाई हैं. हालांकि, अभी तक वारदात की वजह सामने आई है. आरोपियों की पड़ोस में ही सैलून की दुकान है.

5000 रुपए की मांग की और फिर बच्चों को मार दिया

बच्चों की मां संगीता ने बताया कि ‘साजिद और जावेद बाइक से मेरे घर आए थे. जावेद बाइक लेकर बाहर खड़ा था. साजिद घर के अंदर आया. कहा कि भाभी मेरी पत्नी की डिलीवरी होनी है. वह अस्पताल में भर्ती है. मुझे 5000 रुपए दे दीजिए। मैंने साजिद को पैसे दिए. इसके बाद मैंने उससे कहा चाय पी लो. मैं चाय बनाने चली गई. साजिद ने मुझसे कहा कि मुझे घबराहट हो रही है. मैं थोड़ा छत पर टहल लेता हूं. छत पर जाकर साजिद ने मेरे दोनों बच्चों की हत्या कर दी. हत्या का क्या कारण है पता नहीं है. मेरा उन लोगों से कोई विवाद नहीं है’.

पड़ोस में है आरोपियों का सैलून

बाबा कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार पेशे से ठेकेदार हैं. वे यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. संगीता घर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है. वहीं विनोद इस समय किसी काम से बाहर गए थे. इनके 3 बच्चे थे. जिन में से आरोपियों द्वारा दो की हत्या कर दी गई. मृतक बच्चों के नाम आयुष (14)और अन्नू (6) था.

छत पर जाकर कर दी बच्चों की हत्या

19 मार्च की शाम साजिद और जावेद, विनोद के घर पर आए. दोनों की दुकान सामने थी और वह परिवार को जानते थे, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। साजिद और जावेद सीधे विनोद के घर की दूसरी मंजिल पर चले गए. संगीता नीचे अपने पार्लर पर थीं. छत पर आरोपियों ने उनके तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें आयुष और अन्नू की मौत हो गई. वहीं तीसरा बच्चा पीयूस घायल हो गया. उसके हाथ में चोट आई है. बच्चों की चीख सुनकर घरवाले और पड़ोस के लोग पहुंच गए. तब तक आरोपी भाग गए.

गुस्साए लोगों ने सैलून को किया आग के हवाले

घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों के सैलून में तोड़फोड़ की. सामान को सड़क पर फेंककर आग लगा दी. भीड़ ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर जाम लगा दिया। घरवालों ने शव लेने आई एम्बुलेंस को भी वापस कर दिया। इसके बाद पैरामिलिट्री फ़ोर्स बुलाई गई. तब जाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और हाइवे का जाम खुलवाया गया. उधर, घटना की सूचना मिलने पर SSP आलोक प्रियदर्शी और DM मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने लोगों को समझा कर शांत कराया।

एक आरोपी मारा गया दूसरा अभी तक फरार

घटना के बाद पुलिस ने साजिद और जावेद की तलाश में टीमें लगा दी. सर्विलांस से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. इसके बाद पुलिस लोकेशन को ट्रेस करते हुए सिविल लाइन थाने के शेखपुरा जंगल में पहुंची। वहां पर टीम को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की टीमों ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी शुरू की. इसी दौरान एक गोली साजिद के पैर में लग गई. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि ज्यादा खून बहने से उसकी मृत्यु हो गई. वह बाबापुरी इलाके का रहने वाला था. वहीं दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार है.

Exit mobile version