Site icon SHABD SANCHI

सतना में हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

accident

accident

Two brothers died in a road accident in Satna: सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक एक रिश्तेदार की बाइक लेकर घूमने निकले थे, इसी दौरान झरी गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। पुलिस के मुताबिक, सांड़ा गांव निवासी अंकित यादव और अंशु यादव रिश्ते में चचेरे भाई थे।

दोनों गुरुवार रात को अपने घर आए एक रिश्तेदार की बाइक लेकर गांव के बाहर घूमने निकले थे। लौटते समय झरी गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों को सिर में गहरी चोट लगी। टक्कर इतनी भीषण की थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शवों को मझगवां अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version