Two bikes collide head-on in Rewa one dead second rider serious: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में रविवार को रायपुर मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान अक्षय लाल पटेल, निवासी दुग्गमा कुर्मियान, थाना मऊगंज के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि अक्षय लाल पटेल अकेले बाइक पर सवार होकर रीवा से अपने गांव मऊगंज जा रहे थे। इसी दौरान रायपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर के बाद अक्षय लाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईसूचना मिलते ही रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
