रीवा से दो बड़ी खबरें, पटवारी निलंबित तो वहीं खाद की कालाबाजारी पर एफआईआर हुई दर्ज

Rewa MP News

Rewa MP News: रीवा जिले से दो बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पहली खबर मनगवां एसडीएम को लेकर है दूसरी खबर मनगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने मनगवां हल्के के पटवारी सतीश कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में वर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय मनगवां रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। राजस्व महाभियान में गंभीर लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है।

खाद की कालाबाजारी पर एफआईआर हुई दर्ज

खाद की कालाबाजारी करने तथा निर्धारित दर से अधिक राशि लेकर किसानों को डीएपी खाद की बिक्री करने पर मेसर्स शिव खाद बीज भण्डार पुराना बस स्टैण्ड रीवा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह कार्यवाही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की गई है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि खाद और बीज विक्रेताओं के दुकानों की नियमित जाँच की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीपी सिंह को शिव खाद बीज भण्डार से अधिक दाम में डीएपी खाद की बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत के साथ इसका वीडियो भी प्रस्तुत किया गया। जाँच करने पर दुकान से अधिक दाम में डीएपी खाद की बिक्री पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दुकान के संचालक शिव कुमार गुप्ता के विरूद्ध सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *