Jammu IED Blast on Army : जम्मू कश्मीर में अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Loc) के पास ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में सैन्य अधिकारी समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं। इसके आलावा एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब भट्टल इलाके में जवान गश्त कर रहें थे। यह विस्फोट आतंकवादियों द्वारा किया गया माना जा रहा है।
गश्त के दौरान हुआ आईईडी विस्फोट | Jammu IED Blast on Army
मंगलवार को सेना ने कहा कि जम्मू के अखनूर सेक्टर के लालेली इलाके में बाड़ के पास गश्त के दौरान आतंकवादियों ने सैन्यकर्मियों पर संदिग्ध आईईडी विस्फोट कर दिया। इस धमाके में दो जवान शहीद हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, एक अन्य घायल जवान की स्थिति अब स्थिर है।
3.50 मिनट पर हुआ था जोरदार धमाका
सेना (Indian Army) ने सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर पोस्ट कर विस्फोट की जानकारी दी। सेना ने विस्फोट में शहीद होने वाले जवानों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों के अनुसार, सैनिक भट्टल क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी तीन बजकर 50 मिनट पर एक चौकी के पास एक जोरदार धमाका हुआ और वे इसकी चपेट में आ गए।
घायल जवान खतरे से बाहर | Indian Army martyr
सेना एक्स पर पोस्ट के जरिए आगे बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घायल जवान की हालत ‘‘खतरे से बाहर’’ है। सेना ने आगे कहा कि शहीद दो वीर जवानों के बलिदान को सलाम करता है। जम्मू स्थित सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ इकाई ने दोनों जवानों के साहसिक बलिदान को सलाम किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
Also Read : Magh Purnima 2025 : इधर-उधर हर तरफ भीड़, माघ पूर्णिमा पर आ रहें हैं महाकुंभ तो जान लें ये रूट प्लान
सेना ने इलाके में शुरू की घेराबंदी
बता दें विस्फोट के बाद सैनिकों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। इस विस्फोट के बाद सेना अलर्ट मोड पर आतंकियों की तलाशी अभियान कर रहीं हैं। सेना के मुताबिक इलाके में आतंकी छिपे हो सकते हैं।