Two accidents one after the other in Sohagi Valley: रीवा जिले की सोहागी घाटी में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, और जिम्मेदार हैं कि बेपरवाह बने बैठे हैं। आज फिर सुबह कुछ ही अंतराल में सोहागी घाटी में दो सड़क हादसे हुए। जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार सवार बैंक का अधिकारी है। इस सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायल को कार से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने ही वाली थी, तभी सुबह 10 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया गया है कि पहली घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सुहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने कार सवार को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी दौरान अनना फानन में फिर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ट्रक चालक को निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया गया। अब सवाल यह उठता है कि लगातार हो रहे हादसों के बिच आखिरकार प्रशासन की नींद कब टूटेगी।