Site icon SHABD SANCHI

TVS Orbiter Price 2025: छह चटकीले रंगों में मचाएगी धमाल, किफायती दाम में बिजली सी रफ्तार

TVS Orbiter Price 2025

TVS Orbiter Price 2025

TVS Orbiter Price 2025: TVS Motor Company ने अपने नए Electric scooter TVS Orbiter को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹99,900 (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु, PM E-Drive Scheme सहित) है। यह स्कूटर टीवीएस के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में iQube के नीचे एक किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। आइये कांटे हैं इस शानदार स्कूटर के अमेजिंग फीचर्स और डिजाइन के बारे में.

3.1 kWh बैटरी के साथ 158 किमी (IDC-प्रमाणित) की रेंज।

TVS Orbiter के डिज़ाइन और फीचर्स

TVS Orbiter के नए वेरिएंट की दमदार परफॉर्मेंस

Exit mobile version