Turkey And China News channels X Accounts Banned News In Hindi: भारत सरकार ने बुधवार को तुर्किए और चीन के के प्रोपेगेंडा फैलाने कई न्यूज चैनल्स के एक्स एकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। ब्लॉक किए गए एकाउंट्स में तुर्किए का सरकारी न्यूज चैनल TRT वर्ल्ड और चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स और सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के एक्स एकाउंट्स शामिल हैं। इन चैनल्स के ऊपर भारत और भारतीय सेना के विरुद्ध गलत और भ्रामक खबरें प्रसारित करणे का आरोप है। इसके साथ ही सीटीआई ने तुर्किए और चीन से व्यापार रोकने की अपील भी की है।
तुर्की को लेकर भारत में जबरजस्त गुस्सा
तुर्की को लेकर भारत में लोगों के मन में भी जबरजस्त गुस्सा है, जब तुर्की ने पाकिस्तान का खुला समर्थन करते हुए भरेट के विरुद्ध ड्रोन भी भेज दिए थे। बता दें इसके बाद ट्विटर पर पाकिस्तान समर्थक तुर्किए और अजरबैजान जैसे देशों के विरुद्ध सोशल मीडिया में बॉयकाट की आवाजें उठीं थीं।
सीटीआई ने तुर्किए और चीन से व्यापार रोकने की अपील की थी
तुर्किए के साथ ही चीन भी पाकिस्तान के समर्थन में मुखर रहा है, जिसके कारण उसके प्रति भी देश में नाराजगी रही है। पिछले ही दिनों 12 मई को सोमवार को दिल्ली में आयोजित चैम्बर और ट्रेड एंड इंडस्ट्री की बैठक में देश भर के 700 व्यापारिक संगठनों ने तुर्किए और चीन से व्यापार रोकने की अपील की थी। सीटीआई के चेयरमैन ने अपने बयान में कहा था- “चीन को भारत के बाजारों से काफी लाभ होता है, क्योंकि देशभर में इसके उत्पादों का व्यावसायिक उपयोग किया जाता है, इसके बाद भी वह गैरमित्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए, भारत के विरोधी और प्रतिद्वंदी का खुला समर्थन करता है। इसलिए जरूरी है ऐसे देशों के साथ हम अपनी आर्थिक निर्भरता पर पुनर्विचार करें।”