Site icon SHABD SANCHI

Tur Daal Uparjan 2025 | तुअर फसल उपार्जन के लिए पंजीयन 15 मई तक

Tur Daal Uparjan 2025

Tur Daal Uparjan 2025

Tur Daal Uparjan 2025 Last Date | मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। तुअर फसल उपार्जन के लिए पंजीयन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इससे प्रदेश के कई किसान भाइयों को मदद मिलेगी।

Tur Daal Uparjan 2025

15 मई तक उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्यप ने जानकारी दी है कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में प्राईस स्कीम अंतर्गत तुअर उपार्जन पोर्टल (Tur Procurement Portal) पर 25 मार्च से 20 अप्रैल तक तुअर के लिए पंजीयन के निर्देश जारी किये गये थे। आपको बता दें की संचालनालय की अंतिम अवधि 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी।

यह भी पढ़ें: Pakistan द्वारा ‘Dance of the Hillary’ साइबर हमला: भारत पर खतरा

Tur Daal Uparjan 2025 Last Date

जिसके फलस्वरूप अभी तक ई-उपार्जन पोर्टल में पंजीयन रिपोर्ट के अनुसार तुअर के पंजीयन कम हुए है। कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार फसल तुअर के पंजीयन की की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढाकर अब 15 मई 2025 निर्धारित की गई है। पंजीकृत कृषकों एवं रकबे का सत्यापन 17 मई तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

Exit mobile version