Site icon SHABD SANCHI

Tumbbad 2 Release Date: तुब्बाड़ पार्ट 2 कब रिलीज होगी पता चल गया

Tumbbad Part 2 Kab Release Hogi/Tumbbad 2 Release Date/ Tumbbad 2 Shooting Start Date: 2018 की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का सीक्वल (Tumbbad Sequel) अब हकीकत बनने जा रहा है। सोहम शाह (Sohum Shah) और पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गडा मिलकर ‘तुम्बाड 2’ (Tumbbad 2 Budget) को 150 करोड़ रुपये के मासिव बजट में प्रोड्यूस करेंगे, जो पहली फिल्म के 15 करोड़ के (Tumbbad 1 Vs Tumbbad 2 Budget) बजट से 10 गुना ज्यादा है।

फिल्म की प्रमुख डिटेल्स (Tumbbad 2 Details)

तुब्बाड़ 2 का बजट

Tumbbad 2 Ka Budget: Tumbbad 2 के लिए सोहम और PEN Studios के Dr. Jayantilal Gada साथ आए हैं. खबर है कि दोनों साथ मिलकर 150 करोड़ रुपये के बजट में एक ग्रैंड स्केल की फिल्म बनाने जा रहे हैं. तुब्बाड़ का पहला पार्ट 15 करोड़ रुपए में बना था. ये फिल्म कमाल की थी मगर Tumbbad Box Office Collection 13.48 करोड़ रहा लेकिन जब 2024 में इसे फिर से रिलीज किया गया तो कलेक्शन बढ़कर 48 करोड़ हो गया.

तुब्बाड़ 2 की शूटिंग कब शुरू होगी

Tumbbad 2 Shooting Start Date: फ़िलहाल स्क्रिप्ट को फाइनल करने की प्रोसेस चल रही है. लेकिन उम्मीद है कि अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी

तुब्बाड़ 2 कब रिलीज होगी

When Tumbbad 2 Will Release: फ़िलहाल फिल्म अभी ग्राउंड पर भी नहीं आई है. ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट क्लियर नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि 2027 के एन्ड में फिल्म रिलीज हो सकती है

Exit mobile version