Tulsi Puja Niyam: इन घरों में नहीं रखनी चाहिए तुलसी, हो जाता है अपशगुन

Tulsi Puja Niyam

Tulsi Puja Niyam: हिंदू मान्यताओं में तुलसी के पौधे को अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसे वृंदा देवी और विष्णु प्रिया के नाम से भी पुकारा जाता है। कहा जाता है कि जहां तुलसी की सुबह शाम पूजा होती है वहां सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। परंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ(tulsi ka plant kaha lagana chahiye) हो जाता है। जी हां, आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तारित विवरण उपलब्ध करवाएंगे जहां हम बताएंगे कि किन घरों में तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए?

Tulsi Puja Niyam
Tulsi Puja Niyam

तुलसी के पौधे को लगाने के विशेष नियम और विधि (kise tulsi ka plant nahi lagana chahiye)

जैसा कि हमने बताया तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र होता है। ऐसे घर जहां पवित्र वातावरण का पालन नहीं किया जाता या शास्त्रों के अनुसार पथ्य अपथ्य नियम नहीं पाले जाते उन घरों में तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसा किया गया तो उन घरों में आर्थिक संकट और दुर्भाग्य प्रवेश कर जाता है। जी हां, तुलसी का पौधा केवल उन्हीं घरों में लगाना चाहिए जहां उसे भरपूर मान सम्मान मिल सके, तुलसी के पौधे के नियम अनुसार पूजा हो सके।

किन तीन प्रकार के घरों में तुलसी नहीं रखनी चाहिए (tulsi puja me na kare ye galatiya)

जहां शराब की लत हो: शराब का सेवन अशुद्धता का प्रतीक माना जाता है। यदि किसी घर में लोगों को शराब की आदत है तो वहां तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसी जगह पर तुलसी का पौधा लगाने के बावजूद भी माता लक्ष्मी संतुष्ट नहीं होती और उस घर में आर्थिक संकट अशांति और दुर्भाग्य प्रवेश करने लगता है।

और पढ़ें: चांदी की खोई हुई चमक को इस प्रकार वापस पाएं

जहां मांसाहार का सेवन होता हो: ऐसे घर जहां मांसाहार पदार्थ का सेवन किया जाता है उस घर में भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार केवल सात्विक माहौल में ही तुलसी फलदाई रहती है। तुलसी का पौधा लगाने पर आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है परंतु यदि उन नियमों का पालन नहीं कर पाए तो आपके घर में आर्थिक समस्या आने लगती है।

जहां महिलाओं का तिरस्कार होता हो: तुलसी माता लक्ष्मी का ही प्रतीक होती है, ऐसे घर जहां पर महिलाओं का अपमान होता है या उनका त्याग होता है वहां तुलसी लगाने से लक्ष्मी नहीं आती बल्कि ऐसे घरों मे अशांति और दरिद्रता का संकट मंडाराने में लगता है।

तुलसी के पौधे की पूजा किस प्रकार करें?(tulsi puja kaise kare)

  • सुबह-शाम तुलसी के पौधे पर दीप जलाएं
  • तुलसी का पौधा हमेशा लकड़ी या संगमरमर के पत्थर के आवरण पर ही रखें
  • तुलसी की पत्तियों को कभी भी शाम के बाद ना तोड़े
  • रविवार, अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी के दिन तुलसी के पत्तों को ना तोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *