Site icon SHABD SANCHI

Paris Paralympics 2024 : तुलासिमथी मुरुगेसन ने जीता रजत पदक वहीं मनीषा ने जीता कांस्य पदक।

Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालिंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीटों ने पदकों की झड़ी लगा दी। इस तरह भारत ने दहाई का आंकड़ा पार कर लिया। भारत की थुलसीमाथि मुरुगेसन ने सोमवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में महिला एकल एसयू5 फाइनल में चीन की जयिया क्यू यांग से 17-21, 10-21 से हारने के बाद रजत पदक जीता। मनीषा रामदास कांस्य पदक पाने में सफल रहीं

ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था।

थुलसीमाथि मुरुगेसन ने अपने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीते थे। ग्रुप स्टेज में उन्होंने इटली की इओफोमो मार्को और पुर्तगाल की बीट्रिज मोंटेइरो को हराया था। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत भारत की मनीषा से हुई थी।

यह भी पढ़ें : http://Paris Paralympics 2024: नितेश कुमार ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया स्वर्ण, यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक ।

थुलसीमाथि ने यह मैच 21-15, 21-7 से जीता। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गईं। हालांकि, स्वर्ण पदक जीतने की उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं। हार के बाद उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के अब तक के पदक।

1: स्वर्ण पदक: अवनी लेखरा – R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)

2: स्वर्ण पदक: नितेश कुमार – पुरुष एकल SL3 (पैरा बैडमिंटन)

3: रजत पदक: मनीष नरवाल – P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)

4: रजत पदक: निषाद कुमार – पुरुष ऊंची कूद T47 (पैरा एथलेटिक्स)

5: रजत पदक: योगेश कथुनिया – पुरुष डिस्कस थ्रो F56 (पैरा एथलेटिक्स)

6: रजत पदक: तुलसीमथी मुरुगेसन – महिला एकल SU5 (पैरा बैडमिंटन)

7: कांस्य पदक: मोना अग्रवाल – R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)

8: कांस्य पदक: प्रीति पाल – महिला 100 मीटर टी35 (पैरा एथलेटिक्स)

9: कांस्य पदक: प्रीति पाल – महिला 200 मीटर टी35 (पैरा एथलेटिक्स)

10: कांस्य पदक: रुबीना फ्रांसिस – पी2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)

11: कांस्य पदक: मनीषा रामदास – महिला एकल SU5 (पैरा बैडमिंटन)

Exit mobile version