मंगलवार को ये शेयर होंगे इंवेस्टर्स की चॉइस! जानिए अहम वजह?

Tuesday Stock Picks Investors Choice Share Market Update

Stocks to Watch Today: सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली. जी हां आपको बता दें की बीते दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स ने 85,624 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,102 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने सोमवार को 26,159 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,960 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में अब बात आज की कर लेते हैं तो आज यानी मंगलवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. ये स्टॉक अलग-अलग खबरों के कारण निवेशकों की रडार पर रह सकते हैं.

Welspun Corp Ltd Share News

भारत की वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (WCL) ने सोमवार को बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी, सऊदी अरब स्थित ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी (ईपीआईसी) ने सऊदी वाटर अथॉरिटी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, ईपीआईसी स्टील पाइप बनाएगी और उनकी सप्लाई करेगी.

Caplin Point Laboratories Share News

फार्मा कंपनी कैप्लिन प्वाइंट लैबोरेटरीज ने सोमवार (8 दिसंबर) को कहा कि उसकी सहायक कंपनी कैप्लिन स्टेराइल्स को संयुक्त राज्य अमेरिका में एसिटामिनोफेन इंजेक्शन (1000 मिलीग्राम/100 एमएल) को सिंगल-डोज इन्फ्यूजन बैग में बेचने के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई है. इस ख़बर के कारण निवेशकों की नज़र स्टॉक पर रहने वाली है.

Emmvee Photovoltaic Share News

एमवी फोटोवोल्टिक पावर ने कहा है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एमवी एनर्जी ने एक भारतीय ग्राहक के साथ टॉपकॉन सोलर सेल की सप्लाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ग्राहक ने कुल 4.5 गीगावाट पावर के ये सोलर सेल खरीदने पर सहमति जताई है.

PTC Industries Share News

मंगलवार को निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की कंपनी पीटीसी इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक ने सोमवार को ही अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है, जो कि 19,387 है. हाल ही में कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी, एरोलॉय टेक्नोलॉजीज ने हनीवेल एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ एक लॉन्गटर्म समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *