Tu Meri Mai Tera Mai Tera Tu meri Teaser Out: क्या होगा जब कार्तिक अनन्या का यह 90 वाला प्यार मिलेगा 2025 की वाइब से

Tu Meri Mai Tera Teaser Out: कार्तिक–अनन्या की 90s Love Story 2025 वाइब में

Tu Meri Mai Tera Mai Tera Tu meri Teaser Out: लंबे समय से बॉलीवुड में रोमांटिक मूवी की कमी महसूस की जा रही थी। और इसी कमी को पूरे करते हुए कार्तिक और अन्यया लेकर आ रहे हैं दर्शकों के लिए धमाकेदार रोमांटिक लव स्टोरी। जी हां, बॉलीवुड में एक बार फिर से रोमांस का दौर आने वाला है और यह दौर क्रिसमस 2025 से दस्तक देगा। बता दे 2025 क्रिसमस में ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ मूवी रिलीज होने वाली है। इस मूवी में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी दिखाई देगी। हालांकि इस मूवी का AI पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शक पोस्टर देखकर ही इस मूवी के दीवाने हो चुके हैं। और अब टीजर ने दर्शकों के बीच नया उत्साह जगा दिया है।

Tu Meri Mai Tera Mai Tera Tu meri Teaser Out
Tu Meri Mai Tera Mai Tera Tu meri Teaser Out

मूवी में दर्शकों को मिलेगा रॉम कॉम का फील

टीज़र की शुरुआत के पहले सेकंड में ही फिल्म का माहौल वेकेशन रोमांस जैसा महसूस होता है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘रे’ और अनन्य पांडे ‘रूमी’ का किरदार निभाने वाली हैं। यह दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है परंतु किस्मत इन दोनों को एक दूसरे के करीब खींच कर लाती है। यह मूवी बिल्कुल 90 के दशक वाले सच्चे प्यार की थीम पर बनी हुई मूवी है जिसमें वर्ष 2025 की अल्ट्रा मॉडर्न वाइब डाली गई है। हालांकि रे का नेचर बिल्कुल अलग है और रूमी का किरदार काफी जुदा ऐसे में इस मूवी में जोरदार कॉमेडी, नोक झोंक और रोमांटिक पलों को दिखाया जाएगा।

और पढ़ें: देखना ना भूले इस हफ्ते की तीन धमाकेदार OTT रिलीज

बात करें इस मूवी की स्टोरी की तो मूवी पूरी तरह से 90 के रोमांस पर आधारित है। क्योंकि लंबे समय से दर्शक बॉलीवुड में एक रोमांटिक मूवी का इंतजार कर रहे थे। इस मूवी में 90 के दशक की मूवी की तरह जोरदार लोकेशंस पर फिल्माया गया है। मूवी में यूरोप की गालियां और राजस्थान के राजवाड़े दिखाए जाने वाले हैं जिसको लेकर दर्शक काफी उत्साहित है। यह मूवी केवल रोमांटिक ही नहीं बल्कि एक नए दृष्टिकोण पर भी उजाला डालेगी। कहा जा रहा है कि इस मूवी में रॉम कॉम का भरपूर संगम देखने को मिलेगा।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी : मूवी स्टोरी और कास्ट

इस मूवी में ‘रे’ का किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं जो मम्मा बॉय बने हैं। अनन्य पांडे रूमी की भूमिका में है जो एक आधुनिक लड़की है परंतु पुरानी ओल्ड स्कूल प्यार की खोज कर रही है। मूवी का निर्देशन समीर विद्वान ने किया है जो इससे पहले भी बॉलीवुड में रोमांटिक और इमोशनल कहानी पेश कर चुके हैं। मूवी के प्रोड्यूसर करन जोहर है। इस मूवी में आपको नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, टीकू तलसानिया, लोकेश मित्तल, गौरव पांडे जैसे मंजे हुए कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *