ड्यूटी पर जा रहे जवानों से टीटीई ने ली रिश्वत: सस्पेंड

malwa express

TTE suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच चल तनाव के बीच रेलवे ने एक टीटीई पर सख्त एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीटीई पर आरोप है कि उसने सीमा पर लड़ने जा रहे जवानों से रिश्वत ली थी।

Malwa Express TTE suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम नहीं हुआ है। इसके चलते भारतीय सेना ने अपने जवानों को छुट्टी से वापस बुला लिया है। इस बीच रेलवे ने अपने एक टीटीई को सस्पेंड कर दिया है। उस पर आरोप है कि उसने ड्यूटी पर जा रहे सैनिकों से रिश्वत ली। रेलवे ने टीटीई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान में बताया कि संबंधित कर्मचारी दलजीत सिंह, TTI/LDH को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में तद्नुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीटीई पर टिकट के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने से सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस कारण से पूरे देश से सैनिक अपनी यूनिट को जॉइन करने के लिए जा रहे हैं। इनमें ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे भी शामिल थे। वह अपनी यूनिट को जॉइन करने के लिए मालवा एक्सप्रेस से जम्मू जा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक वह 8 मई को अग्निवीर जहीर खान और उनके एक अन्य साथी भी इसी गाड़ी से रवाना हुए। उन तीनों ने जनरल टिकट ली थी। लेकिन सीट नहीं मिलने के कारण वे रिजर्व कोच में चढ़ गए।

रेलवे ने लिया एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक अगले दिन 9 मई की सुबह नौ बजे जब ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच पहुंची तो टीटीई दिलजीत सिंह टिकट चेक करने आया। सूबेदार विनोद कुमार ने उसे जनरल टिकट और अपना आईकार्ड दिखाया। लेकिन टीटीई नहीं माना। उसने अग्निवीर जहीर खान से 150 रुपये ऐंठ लिए और कोई टिकट भी नहीं दी। इतना ही नहीं पैसे लेने के बाद उसने अग्निवीर जवान को जनरल बोगी में पीछे जाकर बैठने को कहा। जवानों ने घटना का वीडियो बना लिया और रेल मंत्रालय को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। टीटीई दिलजीत सिंह लुधियाना डिवीजन में तैनात हैं। रेलवे के अधिकारियों ने उसकी इस हरकत पर नाराजगी जताई। अब रेलवे ने टीटीई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

जवानों के लिए रेलवे ने दिए इंस्ट्रक्शन्स

भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारी तरफ से इंस्ट्रक्शन हैं कि जो भी जवान ड्यूटी जॉइन करने जा रहे हैं, उन्हें अधिक से अधिक सुविधा देकर उनकी यात्रा को आसान बनाया जाए। यह सामान्य इंस्ट्रक्शन पहले से ही दिए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *