Truth Behind Annabelle Doll: 1970 के दशक में एक साधारण raggedy ann गुड़िया के रूप में शुरू होकर एनाबेल आज शापित वस्तुओं की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध नाम बन चुकी है। कई पैरानॉर्मल एक्टिविस्ट का कहना है कि इस गुड़िया में दुष्ट आत्मा बसी हुई है जो इंसानों पर कब्जा करना चाहती है। हाल ही में annabelle doll एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है जब एक पैरा नॉर्मल इन्वेस्टिगेटर Dan rivera की मृत्यु संशयकारी हालातो में हुई और हैरानी की बात यह है कि इस दौरान दिन डैन रिवेरा एनाबेल डॉल के साथ एक टूर पर मौजूद थे और घटनास्थल पर annabelle doll मौजूद नही थी जिसकी वजह से एक बार फिर से एनाबेल डॉल के भूतिया होने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है।

कैसे बनी एक साधारण सी गुड़िया भूतिया (kya annabelle doll me aatma hai)
Annabelle doll कपड़े से बनी साधारण सी देखने वाली गुड़िया है जिसे 1970 के दशक में एक नर्सिंग छात्र को उपहार में दिया गया था। इसके बाद से ही कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगी। गुड़िया अपनी जगह से दूसरी जगह पर जाने लगी। कई बार कागज के टुकड़ों पर हेल्प मी जैसे संदेश मिलने लगे। जिस घर में गुड़िया रहती थी उस घर में अजीबोगरीब आवाजें लोगों को आने लगी। जिसके बाद लोगों ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर को बुलाया और इस पर रिसर्च की गई जिसमें यह पता चला कि इस गुड़िया में एक छोटी बच्ची की आत्मा एनाबेल हैकिंग (annabelle higgings) रहती है जो दुष्ट आत्मा बन गई है।
और पढ़ें: सावन के दूसरे सोमवार पर भूलकर भी ना करें यह गलती
इस गुड़िया की वजह से क्यों डरते हैं लोग?
इस गुड़िया के अस्तित्व में आते ही कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगी, कई बार यह म्यूजियम से गायब हुई तो आसपास हत्या या एक्सीडेंट जैसे हादसे भी होने लगे। इसके बाद हॉलीवुड में भी इसे एक किलर डॉल (killer doll) के रूप में स्थापित कर दिया। हॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में annabelle doll को दिखाया गया जिसमें यह सिद्ध कर दिया गया कि इस गुड़िया के अंदर कोई आत्मा या कोई शैतानी शक्ति रहती है। हालांकि एनाबेल से जुड़े घटनाक्रम किसी भी वैज्ञानिक तरीके से प्रमाणित नहीं हुए हैं। परंतु फिल्मों और लोगों द्वारा किए गए दावों ने इसे श्रापित गुड़िया बना दिया है।
कुल मिलाकर अगर ध्यान से देखें तो यह केवल रूई से बनी गुड़िया है, जिसके बारे में कोई भी दावा करना सही नहीं होगा। वहीं इससे जुड़ी हर घटना का कोई भी वैज्ञानिक तथ्य साबित नहीं हो पाया है और यह भी गलत पाया गया कि वह म्यूजियम से अपने आप गायब हो चुकी थी। कई लोगों ने इस डॉल को लेकर अफवाहें फैलाई वही फिल्मों ने इस गुड़िया को श्रापित करार दिया। हाल ही में Dan rivera की मौत पर भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जल्द ही उनके ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ जाएगी इसके बाद पता चल जाएगा कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या था।