अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariffs On India) ने भारत से आने वाले सामान पर 50% तक टैरिफ लगा दिया, लेकिन अब अमेरिका में ही बवाल मच गया है। तीन डेमोक्रेटिक सांसदों – देबोरा रॉस, मार्क वीसे और राजा कृष्णमूर्ति – ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रस्ताव पेश कर इन टैरिफ को हटाने की मांग की है। (US Lawmakers Resolution India Tariffs) उनका कहना है कि ये टैरिफ भारत पर तो लगाए गए, लेकिन असल में अमेरिकी नागरिकों और परिवारों पर ‘टैक्स’ की तरह बोझ डाल रहे हैं। महंगाई बढ़ रही, सप्लाई चेन बिगड़ रही और अमेरिकी मजदूरों को नुकसान हो रहा।
ट्रंप ने क्यों लगाए टैरिफ?
ट्रंप प्रशासन ने 1 अगस्त 2025 को भारत पर 25% टैरिफ लगाया, फिर 27 अगस्त को अतिरिक्त 25% जोड़कर कुल 50% कर दिया। (50 Percent Tariffs India Imports) वजह – भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना, जो यूक्रेन युद्ध में रूस की फंडिंग कर रहा है। (India Russia Oil Purchase) ये टैरिफ इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA Emergency Powers) के तहत ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित कर लगाए गए। सांसदों का कहना है कि ट्रंप ने आपातकालीन शक्तियों का दुरुपयोग किया, जबकि व्यापार नियम बनाने का अधिकार कांग्रेस के पास है।
सांसदों का हमला: ‘ये अवैध टैरिफ अमेरिकियों को मार रहे’
- मार्क वीसे (टेक्सास): “ये अवैध टैरिफ अमेरिका के आम परिवारों पर सीधे टैक्स की तरह हैं। नॉर्थ टेक्सास के लोग पहले ही महंगाई से परेशान हैं, ये शुल्क और बोझ डाल रहे।”
- देबोरा रॉस (नॉर्थ कैरोलिना): “नॉर्थ कैरोलिना की अर्थव्यवस्था भारत से गहराई से जुड़ी है। भारतीय कंपनियों ने अरबों डॉलर निवेश किए, हजारों नौकरियां दीं। ये टैरिफ हमारी आर्थिक साझेदारी को कमजोर कर रहे।”
- राजा कृष्णमूर्ति (भारतीय मूल): “ट्रंप की ये गैर-जिम्मेदाराना टैरिफ रणनीति एक महत्वपूर्ण साझेदारी को कमजोर कर रही। सप्लाई चेन बिगड़ रही, अमेरिकी मजदूरों को नुकसान, उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही।
महंगाई बढ़ी, रोजगार खतरे में
टैरिफ से भारतीय सामान महंगा हो गया, जिसका बोझ अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ रहा। (Rising Costs American Consumers) सप्लाई चेन डिस्टर्ब, अमेरिकी कारोबार प्रभावित। नॉर्थ कैरोलिना और टेक्सास जैसे राज्यों में भारतीय निवेश से बनी नौकरियां खतरे में। सांसदों ने कहा कि ये टैरिफ अमेरिकी हितों को आगे नहीं बढ़ा रहे, बल्कि नुकसान पहुंचा रहे।
कांग्रेस vs ट्रंप की लड़ाई
ये प्रस्ताव डेमोक्रेट्स की बड़ी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें ट्रंप के एकतरफा व्यापार फैसलों पर रोक लगाई जाए। (Bipartisan Senate Effort) सीनेट में भी ब्राजील पर टैरिफ हटाने का बिपार्टिसन प्रयास हुआ। पहले अक्टूबर में इन सांसदों समेत 23 कांग्रेस मेंबर्स ने ट्रंप से टैरिफ वापस लेने की अपील की थी। (Congressional Pushback Trump Trade)
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
