Trump Tariff on India : भारत के रूस से तेल खरीदने पर चिढ़े ट्रंप, लगा दिया 50% टैरिफ

Trump Tariff on india

Trump Tariff on India : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया कि यह फैसला भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में लिया गया है। यह नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

ट्रंप ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ | trump increased tariff

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहा है। उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि भारत सरकार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूस से तेल खरीद रही है, इसलिए अमेरिका में आने वाले भारतीय सामानों पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इससे पहले 30 जुलाई को 25% टैरिफ का ऐलान किया गया था, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है।

ट्रंप ने क्यों बढ़ाया 25% टैरिफ | 50% tariff on india

कुछ खास हालात में इस टैरिफ से छूट भी मिलेगी, जैसे कि अगर सामान पहले ही शिप पर लोड हो चुका है और रास्ते में है, या कुछ खास तारीख से पहले अमेरिका पहुँच चुका है। अमेरिका ने मार्च 2022 में ही रूसी तेल और उससे जुड़े उत्पादों के आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन का मानना है कि भारत रूसी तेल खरीद रहा है, जिससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है। वहीं, आज पुतिन ने एलान कर दिया है कि भारत और रूस के बीच तेल आयात होता रहेगा। जिसके बाद ट्रंप ने भारत को सजा देने के रूप में 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है।

किन सामानों पर टैरिफ नहीं लगेगा?

अप्रैल 2025 में जारी एक और आदेश के तहत कुछ भारतीय सामानों को पहले से ही टैरिफ से छूट मिली हुई है, और यह छूट अभी भी जारी रहेगी। जिनमें सेमीकंडक्टर्स, स्मार्टफोन, कंप्यूटर, फार्मास्युटिकल्स (दवाइयाँ), ऑटोमोटिव पार्ट्स, तांबा और अन्य धातु व खनिज उत्पाद शामिल हैं। इसका मतलब है कि इन सामानों के निर्यात पर अभी भी अतिरिक्त टैरिफ लागू नहीं होगा। इस आदेश में यह भी बताया गया है कि भविष्य में राष्ट्रपति इसमें बदलाव कर सकते हैं, यानी टैरिफ की दर बदल सकते हैं या नए नियम जोड़ सकते हैं।

दवाओं पर 250% टैरिफ की धमकी | Trump Tariff on Pharmaceutical

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारतीय फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250% टैरिफ लगाने की भी धमकी दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वे पहले दवाओं पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, जिसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150% और फिर 250% कर देंगे। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका को अपनी दवाइयाँ खुद बनानी चाहिए और वे फार्मा प्रोडक्ट्स के लिए दूसरे देशों, खासकर भारत और चीन पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।

टैरिफ का भारतीय फार्मा सेक्टर पड़ेगा असर 

अमेरिका द्वारा लगाया गए टैरिफ का भारतीय फार्मा सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। अमेरिका भारत से जेनेरिक दवाइयाँ, वैक्सीन और एक्टिव इंग्रेडिएंट्स खरीदता है। 2025 में अमेरिका को भारत का फार्मा निर्यात 7.5 अरब डॉलर से ज्यादा था, और अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली लगभग 40% जेनेरिक दवाइयाँ भारत से आती हैं।

यह भी पढ़े : Uttarkashi cloudburst Video : बादल फटने से भारी तबाही! हर्षिल में हैलीपैड बहा, आर्मी कैंप प्रभावित, कई सैनिक लापता, धराली में मौजूद थे 200 लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *