Trump on Russia Ukraine War | हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम से मध्य-पूर्व में चल रहा युद्ध तो खत्म हो गया है लेकिन दुनिया अभी भी एक बड़े युद्ध से जूझ रही है, जिसमें एक तरफ यूक्रेन और indirectly अमेरिका समेत पूरा पश्चिमी खेमा है तो दूसरी तरफ रूस है.मिडिल ईस्ट का संघर्ष तो शांत हो गया है पर रूस और यूक्रेन की जंग अभी भी बरकरार है। वैसे इसको लेके ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा था की वो राष्ट्रपति बनने के 24 घण्टे के अंदर इस युद्ध को भी रुकवा देंगे। इसको लेके लोगो ने शंका जताई की वो यूक्रेन को मदद देना बंद कर देंगे पर ऐसा नहीं हुआ उल्टा ट्रम्प ने रूस को ही धमकी दे दी। उन्होंने ये कह दिया कि अगर रूस युद्ध रोकने पर समझौता नहीं करता है, तो उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर ये ताजा बयान दावोस फोरम के दौरान दिया, जहां उन्होंने वर्चुअली एक बैठक को संबोधित किया। ट्रंप ने कहा की मैं सचमें चाहता हूं कि राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मिल सकूं ताकि उस युद्ध को समाप्त किया जा सके. यह युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है और इसे रोकना बहुत ज़रूरी है। साथ ही उन्होंने धमकी भी दी की अगर प्रेजिडेंट पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध को नहीं रोकते तो अमेरिका रूस पर टैरिफ भी लगाएगा और पहले से लगाए गए प्रतिबन्धो को और कड़ा भी करेगा।