US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) के लिए मतदान प्रक्रिया कुछ ही देर पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रचार के आखिरी क्षण तक अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के आखिरी दिन आज मंगलवार को ट्रंप ने मिशिगन में अपनी आखिरी रैली की। इस रैली में ट्रंप (Donald Trump) करीब दो घंटे तक बिना रुके मंच से बोलते रहे। संबोधन के बाद ट्रंप मंच से नीचे उतरकर आम लोगों के बीच भी गए। इस दौरान ट्रंप ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और भीड़ के सामने डांस मूव्स भी किए।
Donald Trump ने बाइडेन पर जमकर साधा निशाना ।
रैली में ट्रंप ने खुद की तुलना अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक अब्राहम लिंकन से की। मिशिगन में अपनी आखिरी रैली में (US Presidential Election 2024) ट्रंप ने चीन के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने रैली में कहा कि मान लीजिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका से युद्ध या ताइवान को लेकर बात करना चाहते हैं। तो वह किसे बुलाएंगे? अमेरिका में यह थोड़ी दिक्कत वाली बात है। यहां कोई ऐसा नहीं है जिसे बुलाया जा सके। ऐसे में हो सकता है कि वे (चीन) मुझे बुला लें।
पहले भी डांस मूव्स दिखा चुके हैं Donald Trump
यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने डांस मूव्स दिखाए हों। इससे पहले इसी साल अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली की थी। चुनावी रैली एक संगीत समारोह में बदल गई थी। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भीड़ के सामने डांस मूव्स किए थे। इसी साल अगस्त में उन्होंने ‘मॉम्स फॉर लिबर्टी’ कार्यक्रम में भी डांस किया था। यह कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी में हुआ था। साल 2020 में भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ऑरलैंडो के सैंडफोर्ड में एक रैली के दौरान स्टेज पर डांस करते नजर आए थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने भी उनके साथ डांस किया था।
ट्रंप ने ओपिनियन पोल को फर्जी बताया।US Presidential Election 2024
टेलीप्रॉम्प्टर को एक तरफ रखते हुए ट्रंप ने अपने चिरपरिचित बेफिक्र अंदाज में लोगों को संबोधित किया (US Presidential Election 2024) उन्होंने ओपिनियन पोल को फर्जी बताया जो कमला हैरिस (Kamla Haris) को रेस में दिखा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस (Kamla Haris) को अक्षम, कमजोर और असंतुलित बताया। उन्होंने कहा कि अगर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जीतते हैं तो दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के करीब पहुंच जाएगी, जबकि अगर वे जीतते हैं तो अमेरिका का पुराना गौरव और समृद्धि वापस आ जाएगी।