Truck loaded with watermelon overturns on Sohagi mountain of Rewa: रीवा जिले के प्रयागराज हाईवे पर सोहागी पहाड़ पर एक बार फिर से सड़क हादसा हो गया। यहां तरबूज लोड ट्रक के पलट जाने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे प्रयागराज की ओर तरबूज लोड ट्रक जाते वक्त ब्रेक फेल हो जाने के कारण लगभग 5 किलोमीटर तक अनियंत्रित होकर चला, इसके बाद पलट गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे त्यौंथर चौकी प्रभारी संजीव शर्मा स्टाफ की मदद से घायल को सिविल अस्पताल त्यौंथर पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है, जबकि मृतक के शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखा दिया गया है।