Truck loaded with flour burnt to ashes in massive fire in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 3 बजे एक भयावह हादसा हो गया। प्रयागराज से मैदा लादकर रीवा की ओर आ रहा एक ट्रक रास्ता भटकने के कारण दुआरी बाईपास के पास हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग इतनी विकराल थी कि ट्रक सहित पूरी लोडिंग जलकर राख हो गई। चालक और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन वे सदमे में हैं। दमकल ने आग बुझाई, लेकिन सुबह दोबारा भड़की लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
ट्रक चालक रात के अंधेरे में दुआरी बाईपास के समीप हाईवे छोड़कर लिंक रोड में नीचे उतर गया। गलती सुधारने के प्रयास में बैक करते समय ट्रक का पिछला हिस्सा हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। टकराव से लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, और स्पार्क गिरते ही ट्रक में आग लग गई। मैदा लद होने से लपटें तेजी से फैलीं, और वाहन धू-धू कर जलने लगा। आग की तीव्रता देखते ही चालक और खलासी ने ट्रक से छलांग लगा दी। दोनों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घटना से वे हिल गए हैं।
स्थानीय लोगों ने हादसा देखकर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। चौराहाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को अलर्ट किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं।हालांकि, सुबह करीब 7 बजे ट्रक के जल चुके अवशेषों में दोबारा आग भड़क उठी। धू-धू जलते ट्रक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दमकल को फिर बुलाया गया, जिसने लपटों को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया।
