Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु रास्ता भटके, ट्रक ने कार को मारी टक्कर पांच लोग…

Truck hits car in Rewa

Truck hits car in Rewa

Truck hits car in Rewa: कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन रास्ता भटक कर मऊगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से एक परिवार के पांच लोग कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। मनगवां में प्रयागराज हाईवे में मुड़ने के बजाय सीधे मिर्जापुर हाईवे में चले गए। सुबह 6 बजे खटखरी पहुंचने के बाद जब उनको रास्ता भटकने का एहसास हुआ तब उन्होंने चौकी के समीप गाड़ी रोक दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी में फंसे घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षा पुलिस ने थाने में खड़ा करवा दिया है।

Exit mobile version