रीवा में बिजली विभाग की लापरवाली से गई ट्रक चालक की जान

Truck driver lost his life due to negligence of electricity department in Rewa

Truck driver lost his life due to negligence of electricity department in Rewa: रीवा में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला श्रमिक समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चौरहटा थाना क्षेत्र के करहिया मंडी के समीप बीती रात हुई। ट्रक चालक की शिनाख्त प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है। जो घूरपुर प्रयागराज से ट्रक में ईंट लोड कर करहिया आया था।

रात में करहिया मंडी के समीप ईंट उतारने के लिए गया था। जहां से वापस आते समय नीचे झूल रहा बिजली का तार ट्रक से टकरा गया। जिसके कारण पूरा ट्रक करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान ट्रक में चालक सहित छह लोग सवार थे। करंट की चपेट में आने के कारण ट्रक चालक मोहम्मद सलमान नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। जबकि एक महिला श्रमिक बुरी तरह से जल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई। उन्होंने तार काटकर करंट के प्रवाह को बंद किया। मौके पर पहुंची 100 डायल और पुलिस की मदद से मृतक सहित सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *