Truck driver dies suddenly before eating dal-bati in Rewa: रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत जवाहर नगर में अजंता टाइल्स के पास एक दर्दनाक घटना में राजस्थान के ट्रक चालक ओमप्रकाश कंजर की मौत हो गई। ओमप्रकाश सराना, जिला भीलवाड़ा राजस्थान के निवासी थे और टाइल्स लादकर रीवा पहुंचे थे। माल खाली करने के बाद दोपहर में वह दाल-बाटी बनाकर खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक उनकी सांसें थम गईं।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: बघवार-रामपुर नैकिन रेल खंड का 105 किमी/घंटा की गति से हुआ सफल ट्रायल, जल्द दौड़ेगी नियमित ट्रेन
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, ओमप्रकाश ने माल उतारने का काम पूरा किया था और आराम करने के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजन दाल-बाटी तैयार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक आशंका है कि यह हार्ट अटैक से जुड़ी हो सकती है।
ओमप्रकाश के सह-चालक और अन्य मजदूरों ने बताया कि वह लंबे समय से ट्रकिंग का काम कर रहे थे और कोई पुरानी बीमारी की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव राजस्थान ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।