Truck crushes young man in Ramnai Rewa: रीवा में रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के रामनई में पैदल सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और युवक को कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, रायपुर कर्चुलियान पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। ट्रक सहित चालक की तलाश की जा रही है।
घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक का भी पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मनगवां से रीवा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक युवक जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि युवक का सिर छोड़कर उसके शरीर का अन्य हिस्सा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।