यूजीसी के मापदंडों पर खरा उतरा टीआरएस, तीसरी बार हासिल किया ए ग्रेड

रीवा। शासकीय टीआरएस महाविद्यालय रीवा ने उच्च शिक्षा में उच्च प्रतिमान का ए ग्रेड प्राप्त किया है। लगातार तीसरी बार टीआरएस कॉलेज को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। जैसे ही यूजीसी की ओर से कॉलेज को इस सम्मान की जानकारी दी गई तो कॉलेज प्रशासन में प्रसन्नता दौड़ गई।
प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने बताया कि पूरे महाविद्यालय परिवार के अथक श्रम एवं समर्पण से हमें यह महती उपलब्धि प्राप्त हुई है, उन्होंने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से महाविद्यालय में शोध, नवाचार, सास्कृतिक गतिविधियों व अन्य कार्यकलापों को बल मिलेगा एवं महाविद्यालय भविष्य में स्वार्णिम उपलब्धियों का क्रेन्द्र बनकर क्षेत्रीय जनता के चतुर्मुखी विकास में अपना अपेक्षित योगदान दे सकेगा।
ऑल ओवर रहा बेस्ट
दरअसल हाल ही में यूजीसी की टीम रीवा के टीआरएस कॉलेज का निरिक्षण करने के लिए पहुची थी। जंहा टीम ने कॉलेज के प्रत्येक गतिविधि एवं सुविधाओं का बारीकि से जांच करके अंक दिए है। टीम ने कॉलेज में नवाचार, छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं सुविधाओं तथा अन्य सभी तरह की सुविधाओं को बेस्ट अंक दिए है।
वर्जन
कॉलेज को तीसरी बार यूजीसी ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। सभी क्षेत्रों में अच्छे अंक मिले है। तीसरी बार यह उपलब्धि हॉसिल हुई है।
डॉक्टर अर्पिता अवस्थी, प्राचार्य टीआरएस रीवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *