TRS College Rewa organizes awareness dialogue on World Heart Day: शासकीय ठाकुर रणमत सिंह (टी.आर.एस.) महाविद्यालय, रीवा में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्राणिशास्त्र विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग और युवक रेडक्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. के.डी. सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने की, जबकि संयोजन डॉ. अमित तिवारी और डॉ. अखिलेश शुक्ल ने किया।
इसे भी पढ़ें : रीवा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे परिवार को थार ने मारी टक्कर, भाई की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ. सिंह ने हृदय रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हृदय रोग अब केवल वृद्धावस्था तक सीमित नहीं, बल्कि युवाओं में भी फास्ट फूड, तनाव, नशे की लत और शारीरिक श्रम की कमी के कारण बढ़ रहे हैं। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव नियंत्रण को हृदय स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया।
डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को मोबाइल और गैजेट्स पर समय बर्बाद करने के बजाय खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी। संवाद सत्र में उन्होंने छात्रों की शंकाओं का समाधान भी किया।प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों से नशा मुक्ति व सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश शुक्ल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्राणिशास्त्र विभाग की डॉ. संध्या सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, युवक रेडक्रॉस शिक्षक और कार्यालयीन कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण और जागरूकतापरक रहा, जिसने सभी को हृदय स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया।

