International Volunteer Day celebrated in TRS College Rewa: टी.आर.एस. कॉलेज, रीवा के समाजशास्त्र विभाग में 5 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का निर्देशन कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने किया जबकि संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश शुक्ल ने किया।कार्यक्रम इस वर्ष की वैश्विक थीम “हर योगदान मायने रखता है” पर केंद्रित रहा।
शुरुआत एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सामाजिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुति से हुई। छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण और युवा भागीदारी जैसे विषयों पर अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए तथा ग्रामीण समुदायों की वास्तविक चुनौतियों को रेखांकित किया।

प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने कहा कि यह दिवस उन लाखों स्वयंसेवकों को सम्मान देने का अवसर है जो बिना किसी स्वार्थ के समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 1985 में इस दिवस की शुरुआत की थी ताकि सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा मिले।
विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2025 अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक वर्ष का शुभारंभ वर्ष है। उन्होंने जोर दिया कि 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को हासिल करने में स्वयंसेवकों को जन-आंदोलन का रूप देना जरूरी है। स्वयंसेवा न केवल सेवा है, बल्कि सहयोग और संवेदनशीलता की संस्कृति को मजबूत करती है।
कार्यक्रम में डॉ. महानन्द द्विवेदी, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. शाहेदा सिद्दीकी, डॉ. फरजाना बानो, डॉ. प्रियंका पांडे, डॉ. निशा सिंह एवं योगेश निगम सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। छात्रों के साथ सक्रिय संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ। संचालन डॉ. फरजाना बानो ने तथा आभार डॉ. निशा सिंह ने व्यक्त किया।इस आयोजन ने छात्रों में स्वयंसेवा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
