TRS College Rewa-2025 : युवक रेडक्रास ईकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन – रीवा – शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा की युवक रेडक्रास ईकाई द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर का संयोजन प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल के द्वारा किया गया
प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल का उद्बोधन – प्रोफ़ेसर अखिलेश शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है, जो जीवन बचाने का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने छात्रों से आगे भी नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों जैसे बी.कॉम. ऑनर्स, बी.कॉम. सी.ए., बी.एस.सी. (बायोटेक्नोलॉजी), प्राणिशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, समाज कार्य, बी.ए. (इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी) एवं बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के सहयोग से चिकित्सा टीम मौजूद रही।
इनकी रही महत्वपूर्ण उपस्थिति – इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण एवं चिकित्सा अधिकारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. महानन्द द्विवेदी, डॉ. अजयशंकर पाण्डेय, डॉ. संजय शंकर मिश्रा, डॉ. मनीष शुक्ला, डॉ. दिलीप तिवारी, डॉ. अतुल शुक्ला, डॉ. अरूणेश शुक्ला, डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. प्रियंका तिवारी, डॉ. विवेक पाण्डेय (द्वितीय), डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. आनंद मोहन द्विवेदी, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. आशीष पाण्डेय, डॉ. प्रवीण विश्वकर्मा, डॉ. तरन्नुम खान, प्रो. अखिलेश शुक्ला, डॉ. सुधाकर द्विवेदी, डॉ. बीना शुक्ला, डॉ. रामयश साहू एवं योगेश निगम आदि शामिल रहे।

आयोजन में विशेष सहयोग – चिकित्सा टीम में पुष्पराज सिंह, डॉ. भूमिका अग्रवाल, डॉ. विपिन द्विवेदी, डॉ. सागर मरावी का विशेष योगदान रहा। शिविर के सफल संचालन में युवक रेडक्रास ईकाई की टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक किया गया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। आयोजन ने न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को पुष्ट किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि युवा शक्ति जब सेवा और त्याग के मार्ग पर अग्रसर होती है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
आयोजन की जानकारी,प्रभारी प्राध्यापक युवक रेडक्रास डॉ. अखिेलश शुक्ल ,शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा (म.प्र.) द्वारा दी गई।