रीवा, TRS Cleanliness Canpaign 2025 19 सितम्बर 2025 : टी.आर.एस. कॉलेज में स्वच्छता अभियान का आयोजन-युवाओं ने लिया स्वच्छ समाज बनाने का संकल्प-शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का संचालन महाविद्यालय की युवक रेडक्रॉस इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्वच्छता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से ओत-प्रोत नजर आया। आयोजन प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के मार्गदर्शन एवं संयोजक प्रो. अखिलेश शुक्ल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
समाज को प्रेरित करने का आह्वान किया
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने कहा, स्वच्छता हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। जहाँ स्वच्छता होती है, वहाँ रोग पनप नहीं सकते। हमें न केवल अपने घर और संस्थान को स्वच्छ रखना चाहिए, बल्कि पूरे समाज में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान को जनांदोलन का रूप देने और समाज को प्रेरित करने का आह्वान किया।
रैली और सफाई अभियान

छात्र-छात्राओं ने परिसर से स्वच्छता रैली निकालकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया। रैली के दौरान “स्वच्छ भारतः स्वस्थ भारत” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके बाद विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया और परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान दिया। संयोजक प्रो. अखिलेश शुक्ल ने संवाद सत्र का संचालन करते हुए कहा कि हमें अपने घर, महाविद्यालय और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को अपनी आदत बनाना चाहिए। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में स्वच्छ समाज निर्माण की शपथ ली और इसे अपने जीवन का संकल्प बनाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गुंजन सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. विनोद विश्वकर्मा, डॉ. शिल्पी जैन, डॉ. अर्पिता मिश्रा, डॉ. प्रियंका पाण्डेय की सक्रिय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में डॉ. प्रियंका तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अभियान युवाओं को जीवन की सही दिशा दिखाने में सहायक होते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखते हैं। आयोजन की जानकारी शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा (म.प्र.) के विभागाध्यक्ष समाज कार्य डॉ. अखिलेश शुक्ल ने दी।