छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम SGMH Rewa में तोड़ा दम

suicide

Troubled by teasing student commits suicide: सीधी जिले में छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा द्वारा जान देने का मामला सामने आया है। छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने पिता के नाम एक सन्देश भी छोड़ा है। जिसमे उसने लिखा है कि “अगर हम मरते है तो उसे मत छोड़ना पापा” छात्रा ने सन्देश में अपनी मौत का जिम्मेदार आकाश सिंह उर्फ़ मोहित नामक शख्स और उसकी माँ को ठहराया है। जिन्हे किसी भी हालत में न छोड़ने की बात लिखी है। बतादें कि जहर का सेवन करने के बाद गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराई गई छात्रा की मौत हो गई है। यह मामला सीधी जिले के चोरहट थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *