Trolley overturned due to tractor wheel coming off in Maugan: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसलो गांव के समीप ट्रैक्टर का पहिया निकल जाने से ट्राली पलट गई, जिससे उसमें सवार 18 लोग घायल हो गए। इनमे से एक की मौत हो गई, जबकि 11 घायलों को रीवा रेफर किए गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि नई गढ़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से देवी पूजा कर ग्रामीण मनगवां थाना क्षेत्र के समान गांव जा रहे थे। तभी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली हसलो गांव के समीप पलट गई।
घटना के दौरान ट्रॉली में 30 लोग सवार थे, जिसमें से 18 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें नईगढ़ अस्पताल लाया गया। घायलों में से 11 लोगों को गंभीर हालत में देर रात संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि शिवानी साकेत पिता मोहन लाल साकेत उम्र 18 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतका के शव को सीएचसी नईगढ़ी के मर्चुरी में रखा दिया गया था, जिसकी बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि अन्य घायलों के परिजन अपनी सुविधा के अनुसार निजी अस्पतालों में उपचार कराकर घर चले गए। घटना की जानकारी होते ही तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी अस्पताल पहुंचे और मरीजों के उपचार का जायजा लिया।