Trisha Thosar Won for Naal 2: 4 साल की तृषा ने रचा इतिहास जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

Trisha Thosar Won for Naal 2

Trisha Thosar Won for Naal 2: भारतीय सिनेमा हमेशा से ही विविध और प्रतिभा शाली कलाकारों के लिए जाना जाता है। इसमें बाल कलाकारों की भूमिका हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है। छोटे बच्चे अपने अभिनय के माध्यम से सहजता से दर्शकों के साथ कनेक्ट कर लेते हैं और कई बार छोटे बच्चे कुछ ऐसे अभिनय कर लेते हैं जिनके आगे बड़े-बड़े कलाकार भी फीके पड़ जाते हैं।

Trisha Thosar Won for Naal 2
Trisha Thosar Won for Naal 2

ऐसा ही अद्भुत उदाहरण हाल ही में 4 वर्षीय तृषा थोसार ने रचा है। जी हां तृषा thosar को 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उनकी मराठी फिल्म Naal 2 के लिए सर्वोच्च कृष्ण बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार को पाते ही वह भारतीय फिल्म इतिहास में सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं में शामिल हो गई है।

कौन है तृषा थोसार

तृषा थोसार एक सामान्य परिवार की नन्ही सी बालिका है। हालांकि अभिनय उनके लिए कोई पेशेवर चुनाव नहीं था यह उनके लिए बेहद सहज और मासूम रोल है। उन्होंने नाल 2 मूवी में चेतू की छोटी बहन ‘मनी’ का किरदार निभाया है। मनी के रोल में तृषा ने इतनी सहज एक्टिंग की है कि लगता ही नहीं कि वह कैमरे के सामने परफॉर्म कर रही है और उनकी इसी भावुकता और सादगी की वजह से उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

और पढ़ें: अमृता राव का विवाह से लेकर परिवार तक का सफर

बात करें तृषा के अभिनय की तो वह कैमरे के सामने बेहद सहज रहती है। हालांकि उन्हें अभिनय और कैमरे की बारीकियां नहीं समझती परंतु वे इतनी सहज एक्टिंग करती है जैसे वह अपने घर पर हों और रोजमर्रा का जीवन जी रही हों और उनकी इसी अदाकारी की वजह से उन्हें ऐसा महान सम्मान प्रदान किया गया। तृषा इससे पहले भी कुछ मराठी फिल्म जैसे कि ‘पुन्हा शिवाजी राजा भोंसले’, मानवत मर्डर, पेट पुराण में नजर आ चुकी है। 4 साल की नन्ही सी बालिका की अभिनय यात्रा यह स्पष्ट बताती है कि वे आने वाले समय में सिनेमा की दुनिया का एक चमकता सितारा बन जाएगी।

नाल 2 मूवी के लिये तृषा को मिला नेशनल अवार्ड

बात करें ‘नाल 2’ मूवी की दो ‘नाल 2’ मूवी मराठी सिनेमा की एक भावनात्मक गहराई लिए मूवी है जो 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘नाल’ का ही सीक्वल है। नाल 2 मूवी का केंद्र कैरेक्टर चैतू है जिसे दर्शकों ने पहले फिल्म में भी बहुत पसंद किया और नाल 2 में इस बार चैतू की चचेरी बहन मनी का किरदार सामने आया है और इसी किरदार को निभाने के लिए तृषा थोसार को कास्ट किया गया है। यह कहानी एक ऐसी बच्ची की है जो हाल ही में अपनी बायोलॉजिकल मां की सच्चाई को जानती है और इसके बाद किस प्रकार उसके साथ भावनात्मक उतार चढ़ाव गुजरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *