Tripti Dimri in Aashiqui 3: लैला मजनू और कला जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली तृप्ति डिमरी की फैन फॉलोइंग अचानक से एनिमल और भूल भुलैया 3 के बाद से कम हो गई है । लैला मजनू और कला जैसी धांसू फिल्मों के बाद तृप्ति डिमरी को प्रशंसकों का इतना सपोर्ट मिल रहा था कि प्रशंसक कह रहे थे कि इन्हें बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम मिलना चाहिए । परंतु एनिमल और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों के बाद तृप्ति डिमरी की यह संजीदा और रॉ इमेज़ हवा में उड़ गई और ग्लैमरस अवतार सामने आया।
मीडिया की माने तो तृप्ति डिमरी कि इन्हीं फिल्मों की चॉइस की और ग्लैमरस अवतार की वजह से उन्हें आशिकी 3 से बाहर कर दिया गया है। जी हां ,आशिकी 3 में अनुराग बसु की पहली च्वाइस तृप्ति डिमरी ही थी परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तृप्ति डिमरी के बोल्ड सीन्स और मसाला अवतार की वजह से उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया है । हालांकि अनुराग बसु से जब मीडिया ने इस बारे में पूछा तो अनुराग बसु ने यह जवाब दिया
‘यह सच नहीं है , तृप्ति भी यह बात जानती है’ – अनुराग बसु
अनुराग बसु के इस एक जवाब से यह तो स्पष्ट हो हो जाता है कि अनुराग बसु ने तृप्ति डिमरी को उनके बोल्ड सीन की वजह से आशिकी 3 से नहीं हटाया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो आशिक़ी 3 में मेकर्स को एक ऐसी प्योर वाइब वाली लड़की चाहिए थी जो अपने रॉ लुक और संजीदा एक्टिंग से लोगों का दिल जीत सके। लेकिन तृप्ति डिमरी के कमर्शियल रोल की वजह से अब उनकी इमेज ग्लैमरस एक्ट्रेस की हो चुकी है जिसकी वजह से अनुराग बसु ने शर्वरी वाघ अनन्या पांडे में से किसी एक को इस फिल्म में लेने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: Aashiqui 3 : आशिकी 3 से कटा tripti dimri का पत्ता, जाने क्या थी इसके पीछे की वजह?
क्या तृप्ति डिमरी खो चुकी हैं रोमांटिक और डीप एक्टिंग वाली इमेज?
दर्शकों की माने तो तृप्ति डिमरी की लैला मजनू और कला ऐसी फिल्में थी जिसमें वे अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी वाली इमेज को मेंटेन कर रही थी। परंतु एनिमल और भूल भुलैया 3 में ऐसा लग रहा है कि इन फिल्मों में तृप्ति को एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि ग्लैमर की कमी पूरी करने के लिए कास्ट किया गया है। मतलब तृप्ति डिमरी अब गर्ल नेक्स्ट डोर जैसी इमेज को तोड़कर बाहर निकल चुकी है जहां वे ऐसे रोल में फिट नहीं बैठेगी।
तृप्ति की अपकमिंग मूवी
बता दे तृप्ति डिमरी की इमेज बदलने के बाद में भी उन्हें धड़ाधड़ मूवी ऑफर मिल रहे हैं। फिलहाल तृप्ति डिमरी विशाल भारद्वाज निर्देशित मूवी में शाहिद और नाना पाटेकर के साथ शूटिंग में व्यस्त है जल्द ही यह मूवी सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Tripti Dimri के 2024 की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बनने पर, एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने इस अंदाज में किया विश..