बतौर लीड Tripti Dimri की पहली फिल्म थी Laila Majnu, मिले थे सिर्फ इतने पैसे

Tripti Dimri Film Laila Majnu Re-Release: तृप्ति डिमरी तेजी से बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहीं हैं, वैसे देखा जाए तो अब वह दर्शकों के बीच अपनी बेहतरीन छाप छोड़ चुकीं हैं, क्योंकि उनके हाथ इस वक्त कई बड़ी फिल्में लगीं हुईं हैं। तृप्ति डिमरी को इंडस्ट्री में आए बहुत अधिक साल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है, सिर्फ एक फिल्म में छोटा सा किरदार निभा कर तृप्ति डिमरी को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि, अब तो उनकी किस्मत ही पूरी तरह पलट चुकी है। तृप्ति डिमरी अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं, वहीं आज उनकी बतौर लीड पहली फिल्म “लैला मजनू” दोबारा थिएटरों में रिलीज हुई है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ चुकीं हैं।

लैला मजनू दोबारा हुई है रिलीज

तृप्ति डिमरी “एनिमल” के पहले भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जो एनिमल में भाभी 2 का किरदार निभा कर मिली। उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म “लैला मजनू” थी, जो साल 2018 में थिएटरों में रिलीज हुई थी, लेकिन तृप्ति की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई तो इसे खूब तारीफें मिली, वहीं अब मेकर्स ने फैसला किया कि 6 साल बाद इस फिल्म को वे दोबारा थिएटरों में रिलीज करेंगे।

आज यानी कि 9 अगस्त को दोबारा “लैला मजनू” फिल्म को थिएटरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में एक बेहद ही खूबसूरत सी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें तृप्ति डिमरी के अपोजिट अभिनेता अविनाश तिवारी नजर आ रहें हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट इम्तियाज अली ने लिखी है, जबकि डायरेक्शन साजिद अली ने किया है।

लैला मजनू के लिए तृप्ति को मिले थे इतने रुपए

तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी बहुत अधिक बढ़ चुकी है, और अब वह पहले से दोगुना फीस चार्ज करने लगीं हैं। वहीं यदि लैला मजनू के बारे में आपको बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तृप्ति डिमरी को इस फिल्म के लिए सिर्फ 20 से 25 लाख रुपए मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *