Site iconSite icon SHABD SANCHI

अटारी बॉर्डर में 418 फ़ीट ऊपर लहराएगा तिरंगा!

पहले अटारी बॉर्डर में 360 फ़ीट ऊंचे ध्वजस्तंभ में तिंगरा लहराता था, लेकिन इसी साल पाकिस्तान ने अपनी सीमा में 400 फ़ीट ऊँचा झंडा लगाया तो अब भारत भी पाकिस्तानी झंडे से भी ऊंचा तिरंगा फहराने जा रहा है.

पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर दुनिया का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। भारत ने अटारी बॉर्डर पर तिरंगा फहराने के लिए जो ध्वजस्तंभ तैयार किया है वो पाकिस्तान वाले झंडे के डंडे से काफी ऊंचा है. अबतक अटारी बॉर्डर में जो तिरंगा फहराया गया था उसकी ऊंचाई 360 फ़ीट थी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी सरहद में तिरंगे से ज्यादा ऊंचाई पर अपने मुल्क का झंडा लगा दिया था. खैर… अब एक बार फिर से तिरंगा सबसे ऊंचा लहलहाएगा।

अटारी बॉर्डर के स्वर्णद्वार के सामने 418 फ़ीट ऊंचा ध्वज स्तंभ स्थापित कर दिया गया है. अब इंतजार है तो सिर्फ उद्घाटन का. ऐसी उम्मीद है कि बहुत जल्द अटारी बॉर्डर में 418 फ़ीट ऊँचे स्तंभ में तिरंगा फहराया जाएगा।

3.5 करोड़ रुपए खर्च हुआ

418 फ़ीट के इस ध्वज स्तंभ को नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने तैयार किया है. इसे बनाने में 3.5 करोड़ रुपए की लागत आई है. यह ध्वज स्तंभ 360 फुट ऊंचे पुराने ध्वज स्तंभ से 100 मीटर की दूरी स्वर्ण द्वार के बिल्कुल सामने स्थापित किया गया है। जमीन से 4 फुट ऊंचा बेस बनाया गया है, जिस पर इस ध्वज स्तंभ को खड़ा किया गया है। वहीं, पुराना ध्वज स्तंभ अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने 2017 में बनाया था। 418 फ़ीट ऊंचे ध्वज स्तंभ में 90 किलो वजनी तिरंगा लहराया जाएगा जिसकी लम्बाई-चौड़ाई 120×80 फ़ीट होगी।

पाकिस्तान ने की थी नकल

2017 में भारत ने अटारी बॉर्डर में 360 फीट ऊंचे पिलर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इसके बाद पाकिस्तान अंदर ही ंअंदर जल-भुंज गया और एक साल बाद अपनी सरहद में 400 फ़ीट ऊंचे स्तंभ में पाकिस्तानी झंडा लहरा दिया। पाकिस्तान शिक्षा, अर्थव्यवस्था, अधोसंरचना, हेल्थ और हर सेक्टर में भारत से काफी पीछे है लेकिन उसने अपने झंडे को तिरंगे से ऊंचा करके खुद की पीठ थपथपाने की कोशिश की थी. बहरहाल एक बार फिर से तिरंगा दुनिया के किसी भी देश के झंडे से ज्यादा ऊंचाई पर लहलाहने वाला है. अभी तक कर्नाटक के बेलगाम में देश का सबसे ऊंचा झंडा फहरा रहा है। जिसकी ऊंचाई 110 मीटर है, यानी कि 360.8 फीट, जो अटारी बॉर्डर पर अभी तक फहराए गए तिरंगे से महज .8 फीट अधिक है। लेकिन नए ध्वज स्तंभ के शुभारंभ के बाद अटारी बॉर्डर पर सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा

Exit mobile version