Site icon SHABD SANCHI

MP News: बैतूल में आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर पेड़ पर उल्टा लटकाया!

BAITOOL NEWS

BAITOOL NEWS

पीड़ित युवक भाई के साथ पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बैतूल पुलिस ने इस मामले में रिंकेश चौहान, चेंट उर्फ़ शोहराब और अन्य के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. एक आरोपी के घर से थार वाहन भी जब्त किया गया है. मुख्य आरोपी शोहराब का मकान ढहा दिया गया है.

Betul News, Tribal youth beaten in Betul: बैतूल में आदिवासी युवक को नंगा कर पीटने वाले आरोपी के घर को जमीदोज का दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में 14 फरवरी की दोपहर को आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. यह घटना लगभग 3 महीने पुरानी है. जिसमें 5-6 आरोपियों ने युवक के कपड़े उतारकर पहले उसे छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा। इसका वीडियो 13 फरवरी को वायरल हुआ.

इसके बाद पीड़ित युवक भाई के साथ पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बैतूल पुलिस ने इस मामले में रिंकेश चौहान, चेंट उर्फ़ शोहराब और अन्य के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. एक आरोपी के घर से थार वाहन भी जब्त किया गया है. मुख्य आरोपी शोहराब का मकान ढहा दिया गया है. 225 वर्गफ़ीट का यह मकान बैतूल के आजाद वार्ड में था. इसी मकान में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था.

सामने आया पीड़ित युवक का बयान

पीड़ित युवक ने कहा कि ‘ मैं ग्राम बांसपानी में रहता हूं. हलवाई का काम करता हूं. 15 नवंबर 2023 को दोपहर लगभग 2 बजे मैं घर पर था, तभी बाइक से रिंकेश चौहान आया. मेरी कुछ दिन पहले ही उससे दोस्ती हुई थी. वह कहने लगा कि बैतूल चलना है. मैं बाइक में पीछे बैठ गया. मैंने अपने दोस्त नितिन कुमरे को फोन कर साथ चलने के लिए कहा. वह हमें सोनाघाटी पर मिला। नितिन हमारे पीछे चल रहा था. रिंकेश हमें चेंट उर्फ़ शोहराब के घर ले गया. उसके घर में 5-6 लड़के बैठे थे.

जैसे ही मैं शोहराब के घर पहुंचा तो तो वह कहने लगा कि ‘ तू बहुत दादा बन रहा है. तू आठवां मिल में दुकान चलाता हैं, तुझे हफ्ता देना पड़ेगा’. मैंने कहा मेरी छोटी सी दुकान है, मैं पैसे नहीं दे पाऊंगा। इतना सुनते ही वह गालियां देने लगा. चेंट और रिंकेश ने लड़कों के साथ मिलकर मेरे सारे कपड़े उतार दिए. हाथ-पैर बांधकर छत से उल्टा लटका दिया। फावड़े के बेंत और बेल्ट से मुझे पीटा। इस दौरान एक लड़का मेरा वीडियो बना रहा था. लगभग एक घंटे तक मेरे साथ मारपीट की गई.

फिर चेंट और रिंकेश ने मुझे नीचे उतारा। कहने लगे कि धंधा करना है तो पैसे देना पड़ेगा। आरोपियों ने कहा कि मारपीट की बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देंगे। मैं बहुत डर गया था. मारपीट के दौरान नितिन भी वहीं था, उसने सब कुछ देखा है. वे बदमाश लोग हैं, इसलिए तब थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. गांव में ही अपना इलाज करा लिया था.

हफ्ता वसूलते हैं बदमाश

पीड़ित युवक ने बताया कि मेरे गांव और उसके आसपास के कुछ लोग गो तस्करी की मदद करते हैं. वे गो तस्करी में लगे वाहनों को निकालने में हफ्ता वसूली करते हैं. रिंकेश भी इसमें उनकी मदद करता है. इन लोगों को लगता था कि मैं भी गो तस्करों से वसूली का काम करता हूं. इसी वजह से मुझे बैतूल बुलाकर मारपीट की गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 14 फ़रवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा की बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई…. पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत पर उल्टा लटकाया, फिर डंडे से पीटा।

Exit mobile version